नोएडा (अमन इंडिया)।
नोएडा विलेज रेजिडेंट एसोसिशन द्वारा ट्विटर के माध्यम से भंगेल में शौचालय को चालू करवाने की शिकायत करने के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधीनस्थ अधिकारियों की करतूत सामने आई है , जहां शौचालय के दरवाजे पर हमेशा ताला लगा रहता है, ऐसे में नोवरा की शिकायत के बाद ताला तो खोला गया लेकिन फोटो खीचकर ट्विटर पर डालने के बाद ताला फिर लगा दिया गया , नोवरा को मिले जवाब के बाद छानबीन के बाद पता चला की ताला फिर लगा दिया गया है , जिसकी समय कैमरा से फोटो खींचकर नोवरा द्वारा ट्विटर पर लगाई गई है जिसपर प्राधिकरण की आलोचना हो रही है , नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर का कहना है के एक तो शौचालय बंद रहता है, दूसरा उसके निर्माण की गुणवत्ता बहुत खराब है , शहर में बन रहे शौचालय से दोयम दर्जे का शौचालय बनवाया गया है , इसपर जल्द से जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए