बोस्टन साइंटिफिक ने भारत में अपना फुटप्रिंट बढ़ाते हुए दूसरा आरएंडडी सेंटर शुरू किया


अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा आरएंडडी केंद्र अब भारत में होगा


 गुरुग्राम(अमन इंडिया)। बोस्टन साइंटिफिक कॉर्पोरेशन (NYSE: BSX) ने पुणे में अपना अत्याधुनिक आरएंडडी सेंटर लॉन्च किया। यह भारत में कंपनी का दूसरा आरएंडडी केंद्र है, जिसका उद्देश्य देश में मौजूद आरएंडडी विशेषज्ञता का उपयोग करना तथा यहां के इंजीनियर व इनोवेटर्स को विस्तृत अवसर प्रदान करना है।


इस नई सुविधा का उद्घाटन फिज़िशियन साईंटिस्ट एवं नीति आयोग के सेवारत सदस्य डॉ. विनोद के. पॉल ने किया। उद्घाटन के अवसर पर उनके साथ बोस्टन साइंटिफिक एशिया पैसिफ़िक के एग्ज़िक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट व प्रेसिडेंट, श्री आर्ट बुचर; बोस्टन साइंटिफिक एशिया पैसिफ़िक के वाईस प्रेसिडेंट, आरएंडडी, श्री राल्फ कार्डिनल; बोस्टन साइंटिफिक इंडिया के डायरेक्टर, आरएंडडी, श्री संजीव पांड्या; और बोस्टन साइंटिफिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री मनोज माधवन भी मौजूद थे।


मेडिकल डिवाईस कंपनी, बोस्टन साइंटिफिक का मुख्यालय अमेरिका में है। यह कम इन्वेज़िव मेडिकल समाधानों के क्षेत्र में अग्रणी इनोवेटर है, जिसने भारत में अपना पहला आरएंडडी सेंटर सन 2014 में गुड़गांव में स्थापित किया था। उसके बाद से यह सेंटर इनोवेशन के लिए 100 से अधिक पेटेंट के आवेदन कर चुका है। पुणे में यह दूसरा आरएंडडी सेंटर 170 इंजीनियरों को रोजगार देगा, जिससे बोस्टन साइंटिफिक में काम करने वाले आरएंडडी कर्मचारियों की संख्या 300 को पार कर जाएगी। 70,000 वर्गफीट में फैले इस आरएंडडी सेंटर में उन्नत मेडिकल उपकरण एवं साईमुलेटर्स हैं, जो आरएंडडी की प्रक्रिया को मजबूत कर आरएंडडी क्षमता बढ़ाते हैं।


उद्घाटन के अवसर पर राल्फ कार्डिनल, वाइस प्रेसिडेंट आरएंडडी, बोस्टन साइंटिफिक एशिया पैसिफ़िक ने कहा, ‘‘मरीजों का इलाज करने वाली मेडिकल टेक्नॉलॉजी एवं समाधानों का विकास करने के लिए आरएंडडी एवं क्लिनिकल साईंस में निवेश किया जाना बहुत जरूरी है। बोस्टन साइंटिफिक पूरी दुनिया में आरएंडडी में हर साल 1बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा निवेश करता है। कंपनी का दूसरा आरएंडडी सेंटर पुणे में खुलने के साथ ही भारत को भी इस निवेश में शामिल किए जाने की हमें खुशी है।’’


उद्घाटन के अवसर पर राल्फ कार्डिनल, वाईस प्रेसिडेंट, आरएंडडी बोस्टन साईंटिफिक एशिया पैसिफक ने कहा, ‘‘आरएंडडी एवं क्लिनिकल साईंस में निवेश उन मेडिकल टेक्नॉलॉजीज़ एवं समाधानों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, जो पूरी दुनिया में मरीजों के इलाज में मदद कर सकें। दुनिया में बोस्टन साईंटिफिक हर साल आरएंडडी में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा निवेश करता है, और हमें खुशी है कि पुणे में यह दूसरा आरएंडडी सेंटर खोलकर हम भारत को भी इसमें शामिल कर रहे हैं।


यह नया आरएंडडी सेंटर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, पेरिफेरल इंटरवेंशन, कार्डियेक रिद्म मैनेजमेंट, एंडोस्कोपी, न्यूरोमॉडुलेशन एवं यूरोलॉजी तथा पेल्विक हेल्थ सहित कंपनी के सभी थेरेपी क्षेत्रों में विशेषज्ञता लेकर आएगा। पुणे में आरएंडडी टीम मैकेनिकल डिज़ाईन एवं विश्लेषण, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, सस्टेनिंग इंजीनियरिंग, क्वालिटी व अनुपालन में संपूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।


संजीव पांड्या, डायरेक्टर, आरएंडडी, बोस्टन साइंटिफिक इंडिया ने कहा, ‘‘यह दूसरा आरएंडडी सेंटर भारतीय आरएंडडी की विशेषज्ञता में बोस्टन साइंटिफिक का भरोसा दर्शाता है और देश में इंजीनियर व इनोवेटर्स के लिए विस्तृत अवसरों का सृजन करता है। यह हमारे सफर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, क्योंकि हम भारत में इनोवेशन द्वारा भारत, विशाल एशिया पैसिफ़िक क्षेत्र और पूरे विश्व में मरीजों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।’’


उद्घाटन के अवसर पर  मनोज माधवन, मैनेजिंग डायरेक्टर, बोस्टन साइंटिफिक इंडिया ने कहा, ‘‘बोस्टन साइंटिफिक में इनोवेशन हमारी सोच का अभिन्न हिस्सा है और भारत में आरएंडडी की प्रतिभा पर हमें पूरा भरोसा है। यह दूसरा आरएंडडी सेंटर भारत में मेडिकल उपकरणों के लिए इनोवेशन को बढ़ाने में योगदान देने की हमारी प्रतिबद्धता को बल देगा।