नोएडा (अमन इंडिया)। श्री श्याम सेवक परिवार नोएडा के सदस्यों ने रींगस से खाटू श्याम के लिए निशान यात्रा निकाली l संस्था के प्रवक्ता विकास जैन ने बताया कि कल रात्रि नोएडा से एक बस फागुन महोत्सव बनाने के लिए खाटू श्याम पहुंची और यहां धूमधाम के साथ फाल्गुन महोत्सव बनाया
गया l रींगस से पैदल यात्रा कर कर खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए l