नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने पिंक मैराथन दौड़ आयोजित की

 नोएडा (अमन इंडिया)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने पिंक मैराथन दौड़  आयोजित की। सेक्टर 21a स्थित स्टेडियम में 1000 महिलाओं ने मैराथन में भाग लिया उम्र के हिसाब से कुल 5 वर्ग में आयोजित दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही विजेताओं को धनराशि देकर सम्मानित किया इस अवसर पर स्टेडियम में रंग रंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। 

विशेष कार्यकारी अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने इस कार्यक्रम में सभी प्रतियोगीयों को गुलाबी रंग की टीशर्ट और टोपी वितरित की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्र ने हरी झंडी देकर दौड़ को आरंभ किया। प्रथम पुरस्कार 15000 द्वितीय पुरस्कार 11,000 अतिथि पुरस्कार पर 5100 का पुरस्कार दिया गया ।




इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी की ओर से नोएडा स्टेडियम में कार्यरत महिला सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा गार्ड एचसीएल फाउंडेशन एनजीओ को प्रतीक चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया उन्होंने सभी से नोएडा को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए अपील की इस अवसर पर ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ,जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ परियोजना अभियंता एसपी मिश्रा ,एचसीएल फाउंडेशन की रुचि एवं श्रीमती संध्या ,नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशल पाल चौधरी ,कपिल शर्मा ,सतीश सिंह मीनू खान ,रिजवान खान ,दीपक कुमार आदि मौजूद रहे