गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी की बम्पर जीत






गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. नोएडा विधानसभा से पंकज सिंह, दादरी विधानसभा से तेजपाल नागर और जेवर विधानसभा से धीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की है. तीनों ही प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत हासिल की है. प्रतिबंदियों को करारी शिकस्त देने के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिला.

गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. नोएडा विधानसभा से पंकज सिंह, दादरी विधानसभा से तेजपाल नागर और जेवर विधानसभा से धीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की है.

तीनों ही प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत हासिल की है. प्रतिबंदियों को करारी शिकस्त देने के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिला. समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ अपने प्रत्याशियों का स्वागत किया. धीरेंद्र सिंह का कहना है कि ये आम जनता की जीत है.गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने फिर जमाया कब्जानोएडा विधानसभा से पौने दो लाख वोट से पंकज सिंह ने जीत हासिल की है. दादरी विधायक तेजपाल नागर ने करीब 138000 वोट पाए हैं, जबकि जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अवतार सिंह भड़ाना को 56315 वोटों से हराया है. तीनों सीटों पर बीजेपी की मजबूत जीत से कार्यकर्ता और पदाधिकारी पुरजोश नजर आए।