सामाजिक कार्यो में सुखद अनुभूति होती है - सत्य भूषण जैन



दिल्ली (अमन इंडिया)। कोई भी इंसान तभी आगे बढ़ता है जब उसे अपने परिवार का सहयोग मिलता है, मै सत्य भूषण जैन को पिछले कई वर्षो से जानता हु इन्होने हमेशा ही सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है और मै इनकी शादी की गोल्डन जुबली सालगिरह में भी शिरकत करूँगा और इन्हे 48 वीं सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाये देता हुँ, ये कहना था ग्रह राज्य मंत्री नित्य नन्द राय का। इस अवसर पर सत्य भूषण जैन ने कहा कि पिछले 48 वर्षो से मेरी जीवन संगिनी सुषमा जैन ने हमेशा ही मेरे कंधे से कन्धा मिलाकर साथ दिया है। कभी भी मैं हताश व् निराश हुआ तो इन्होने हमेशा ही मुझे सहारा दिया है। यदि मै समाज कल्याण के कार्यो में लगा हुआ हूँ तो मुझे घर की चिंता नहीं रहती क्योंकि मेरी धर्म पत्नी घर को बहुत अच्छे से संभाल रही है। सुषमा जैन ने कहा कि इनको समाज कल्याण के कार्य करते देख एक सुखद अनुभूति होती है।