ईवीएम स्ट्रांग रूम का कैमरा का बंद होना कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है: सुनील चौधरी


नोएडा (अमन इंडिया)।  विधानसभा 61 से समाजवादी पार्टी व गठबंधन के प्रत्याशी, सुनील चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि कल शाम 10:14 से 10:22 तक किसी तकनीकी कारण की वजह से स्ट्रांग रूम का कैमरा बंद रहा जो कि कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है इसलिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हर चीज पारदर्शी होनी चाहिए, और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से यह भी मांग किया है कि आगे इस प्रकार की गलती दोहराई ना जाए, उन्होंने बताया कि उनके लोग 5-5 की संख्या में सुबह व रात की शिफ्ट में 24 घंटे स्ट्रांग रूम के बाहर उपस्थित रहते हैं, किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत उनको सूचना दी जाती है, कल जैसे ही कैमरा बंद हुआ उनको तुरंत सूचना दी गई फिर उन्होंने अधिकारियों से बात की उसके बाद कैमरा का संचालन फिर से शुरू हो गया