अग्निसमन अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने छात्रों को बताया की आग से हुई आपदा के दौरान किन किन उपायों को करना चाहिये
गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  गालगोटिया विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष कैम्प के चौथे दिन की सुरूआत व्यायाम के साथ की गयी। अंतर्राष्ट्रीय योग गुरू थान सिंह ने छात्रों को सूर्य नमस्कार और कपाल भाति जैसे योग को सिखाया। उसके बाद गौतमबुद्ध नगर के अग्निसमन अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने छात्रों को बताया की आग से हुई आपदा के दौरान किन किन उपायों को करना चाहिये

। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन पर मोक ड्रिल भी किया। कार्यक्रम के अगले चरण में छात्रों ने ग्राम घरभरा का दोरा किया जिसमें गाँव के लोगों को सफाई के लिये जागरूक किया गया। छात्रों ने गाँव के प्राथमिक विद्यालय और सती माता मंदिर के परिसर मे साफ सफाई का कार्य किया। अंत में कैम्प के छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को प्रेरणात्मक कहानियां सुनाकर प्रेरित किया। और गांव में घूम घूमकर लोगों को विश्वविद्यालय के द्वारा गाँव में लगाये जाने वाले मैडिकल कैम्प की जानकारी दी। इस दौरान एनएसएस प्रभारी डॉ० ए राम पांडे, गौरव कुमार और गाँव के लोग मौजूद रहे।