फेलिक्स हॉस्पिटल के मालिक डॉ डी के गुप्ता स्वास्थ्य को लेकर गंभीर
नोयडा (अमन इंडिया)। सरकार के निर्देशानुसार 10 अप्रैल से 18+ की कोरोना की बूस्टर डोज़ प्रारम्भ होने जा रही है | फेलिक्स अस्पताल ने इसके लिए भरपुर तैयारी कर ली है | पहले ही दिन से अस्पताल २४ घंटे बूस्टर डोज़ लगाना शुरू करेगा | कल 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर की तैयारियों को मापने के लिए अस्पताल में ड्राई रन किया जायेगा , जिसमें सभी निर्देशों का पालन कर व्यवस्था की दुरुस्ती को मापा जायेगा | अस्पताल में बच्चों एवं बड़ों दोनों के लिए अलग-२ वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गयी है | कोरोना के नए वेरिएंट को मध्ये नज़र रखते हुए अस्पताल में सोशल डिस्टन्सिंग की व्यवस्था की गयी है | हाथ धोने से ले कर , सेनिटिज़ेशन , मास्क लगाना एवं टेम्प्रेचर चेक करने का पूरी तरह से पालन किया जायेगा | अस्पताल वैक्सीन के लिए आने वाले लोगों को फ्री फुल बॉडी चेकउप भी प्रदान करेगा , जिसमें किडनी,लीवर, हृदय, डायबिटीज एवं फ्री हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श सम्मिलित है | सभी की दिन चर्या को ध्यान में रखते हुए अस्पताल ने 24x ७ कोरोना की वैक्सीन सुविधा रखी है ताकि कोई भी समय के अभाव के चलते वैक्सीन से वंचित ना रहे | अस्पताल पहले भी 24x7 वैक्सीन लगा रहा था | यहाँ अन्य सभी प्रकार के वैक्सीन उपलब्ध है | आप यहाँ किसी भी वक़्त यहाँ कोरोना या अन्य कोई भी वैक्सीन लगवा सकते है | इसी के साथ अस्पताल स्कूल, सोसाइटी, NGO एवं कॉर्पोरेट्स में जा कर डोरस्टेप वैक्सीन भी लगा रहा है |