मुख्यमंत्री से मिलवाकर करवाएंगे समाधान - विधायक तेजपाल नागर

 नोएडा में हो आधारभूत लोकतंत्र की स्थापना - नोवरा 

          मुख्यमंत्री से मिलवाकर करवाएंगे समाधान - विधायक तेजपाल नागर 



नोएडा (अमन इंडिया)। शहर की समाजसेवी संस्था एवं नॉएडा के 81 गाँवों के लिए कार्य करने वाली संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने आज दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर से मुलाकात कर क्षेत्र में आधारभूत लोकतंत्र की कमी का मुद्दा फिर उठाया , गौरतलब है की नॉएडा में पिछली सरकारों द्वारा ग्राम पंचायत समाप्त कर दी गई थी , शहर में भी आरडब्लूए ही स्थापित हो सके , अर्थात कहीं भी कहीं भी चुनी हुई संवैधानिक निकाय नहीं बनाया गया , जबकि नॉएडा प्राधिकरण जैसे बिना चुने हुए सरकारी तंत्र को यहाँ का सर्वेसर्वा बना दिया गया , नोवरा इस बाबत लगातार लड़ाई लड़ती आई है , माननीय उच्च न्यायालय में भी नोवरा द्वारा दाखिल की गई रिट लंबित है , जबकि पिछले कई वर्षों से भाजपा सरकार ने भी यहाँ म्युनिसिपालिटी बनाने की बात कही थी जिसकी चर्चा पूर्व में बेहद गरम रही है , इसका साथ यहाँ के तीनों विधायकों ने भी दिया है , यहाँ तक की पूर्व जिलाधिकारी श्री बी एन सिंह ने भी यहाँ चुने हुए निकाय हेतु रिपोर्ट साशन को भेजी थी। लेकिन न जाने क्यों बात फिरसे ठन्डे बस्ते में चली गई।  


नोवरा अध्यक्ष  रंजन तोमर ने कहा की संस्था ने विधायक से अनुरोध किया है की वह इस बार इस मुद्दे को विधान सभा में उठाएं , इसके अलावा मुख्यमंत्री महोदय से सीधा संवाद करवाएं ताकि उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया जा सके , अधिकारीयों द्वारा उन्हें सभी बातें नहीं बताई जाती , ऐसे में जनता से उन्हें सीधा संवाद करने से कई महत्वपर्ण जानकारियां मिलेंगी और समस्याओं का समाधान होगा। विधायक श्री तेजपाल नागर ने कहा की वह हमेशा से नगर निगम के पक्ष में रहे हैं और उन्होंने कई बार इस बारे में मुख्यमंत्री महोदय से बात की है , जल्द ही वह संस्था के पदाधिकारियों की मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाकर उनकी बातों को उनतक पहुंचाने में मदद करेंगे और साथ ही विधान सभा में भी उठाएंगे, इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष  अजय चौहान ,महासचिव  पुनीत राणा एवं  मोनू चौहान उपस्थित रहे।