गौतम बुद्ध नगर पंडित सुनील भराला अध्यक्ष / राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्रम कल्याण परिषद की अध्यक्षता में आज श्रमिक प्रतिनिधियों, उद्योग प्रतिनिधियों एवं श्रम विभाग के अधिकारी के साथ श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में
एन0ई0ए0 सभागार, सेक्टर-06, नोएडा, गौतमबुद्धनगर में बैठक संपन्न।
गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया)। सहायक श्रम आयुक्त कृते-उप श्रम आयुक्त गौतम बुद्ध नगर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय पंडित सुनील भराला अध्यक्ष / राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्रम कल्याण परिषद द्वारा आज एन0ई0ए0 सभागार, सेक्टर-06, नोएडा, गौतमबुद्धनगर में श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं यथा डा0 ए0पी0जे अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरुस्कार राशि योजना, ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना, राजा हरिशचन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना, दत्तोपंत ठेंगडी मृतक अंत्येष्टि सहायता योजना, महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना. श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना, चेतन चौहान श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन योजना के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार के लिए श्रमिक प्रतिनिधियों, उद्योग प्रतिनिधियों एवं श्रम विभाग के अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मा0 अध्यक्ष द्वारा 01 मई 2022 मई दिवस/श्रमिक दिवस के शुभ अवसर पर श्रवण कुमार श्रमिक परिवार धार्मिक पर्यटन यात्रा योजना पर अधिक से अधिक श्रमिक को लाभावित कराये जाने एवं उन्हें धार्मिक स्थलों पर यात्रा कराये जाने पर बल दिया गया। उनके द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह उद्योग प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों को इस योजना से लाभान्वित कराये। बैठक में श्रम कल्याण परिषद के मा0 सदस्य अनुज पान्डेय, विपिन मल्हन, अध्यक्ष, एन0ई0ए0 नोएडा, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती एल0बी0सिंह, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि आर0पी0 सिंह, महामंत्री एच0एम0एस0, गंगेश्वरदत्त शर्मा, सीटू डा0 के0पी0ओझा, अध्यक्ष इंटक एवं अन्य श्रमिक एवं उद्योग प्रतिनिधियों के साथ ही श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त, सहायक निदेशक कारखाना, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में सहायक श्रम आयुक्त द्वारा पूर्णतः आश्वस्त किया गया कि निर्धारित तय समय सीमा के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त कर लिये जायेगे एवं यथा अनुरूप समुचित कार्यवाही अपनायी जायेगी।