चेयरमैन सुनील गलगोटिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया) । गलगोटिया कॉलिज ऑफ इन्जीनियरिग एण्ड टैक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के कम्प्यूटर साईस और इन्जीनियरिंग विभाग ने मेड ईजी और बायजूस कंपनी के सहयोग से अवसर के कैरियर पर सेमीनार का आयोजन किया। कॉलिज के माननीय चेयरमैन सुनील गलगोटिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया


। सेमीनार में वक्ता के रूप में बायजूस के अध्यक्ष सरल नासियर, चन्दन झा और मेड ईजी के सुनील कुमार तिवारी ने भाग लेकर छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों के बारे में प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ0 ब्रजेश सिंह एवं कम्यूटर सांईस के विभाग अध्यक्ष डॉ0 विष्णु शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  

इस दौरान कंप्यूटर साईस एवं इन्जीनियंरिग विभाग के उपाध्यक्ष डॉ0 रितेश श्रीवास्तव, डॉ0 इन्द्रप्रीत कौर, प्रो0 राजीव नाथ, प्रो0 अनिका भारद्वाज और सभी अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।