नोएडा (अमन इंडिया)। पहली बार नोएडा मेट्रो के कोच में बुधवार को जन्मदिन की पार्टी हुई। बुधवार
को सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर खड़े कोच में यह आयोजन किया गया। सेक्टर-121 निवासी सुप्रिया राय ने एक्वा लाइन के सेक्टर-51 स्टेशन पर बेटे स्वयं का 12वां जन्मदिन कोच में मनाया। इसके लिए उन्होंने पहले से बुकिंग की थी। इस मौके पर परिजनों के अलावा नोएडा मेट्रो के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने पहली बुकिंग वाले को गुलदस्ता भी भेंट किया। एनएमआरसी मेट्रो कंपनी सेक्रेटरी और मीडिया प्रभारी निशा वाधवा, डी जी एम अविनाश कुमार, ओ एस डी ओ पी एस कुमार, अस्सिटेंट मैनेजर राजीव कुमार ने उपस्थित रहे।
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) के अधिकारियों ने बताया कि कोच में जन्मदिन, शादी से पहले के कार्यक्रम सहित अन्य आयोजनों के लिए एक तय शुल्क पर बुकिंग कराई जा सकती है। लोग चाहें तो एक से ज्यादा और अधिकतम चार कोच तक बुक करा सकते हैं। इसके लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होगा।
लाइसेंस फीस के तौर पर 5 हजार से 10 हजार रुपये तक देने होंगे जो प्रति घंटे के हिसाब से होंगे। खास बात यह कि आवेदक चाहें तो सजी हुए कोच, चलती हुई मेट्रो और खड़े कोच में आयोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सुरक्षा राशि के तौर पर 20 हजार रुपये देने होंगे, जो बाद में वापस कर दिया जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक नोएडा मेट्रो की वेबसाइट www.noidametro.com पर जा सकते हैं।