नोएडा (अमन इंडिया)। श्री श्याम सेवक परिवार द्वारा तृतीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव सेक्टर 52 नोएडा रामा बैंकट में धूमधाम से आयोजित किया
गया | कार्यक्रम संयोजक विकास जैन ने बताया कि बाबा का यह तीसरा कीर्तन है और सर्वप्रथम बाबा की निशान यात्रा महाराष्ट्र का बैगपाइपर बैंड और पंजाब के ढोल के साथ सेक्टर 51- 52 में निकाली गई l जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए बाबा का गुणगान किया l कार्यक्रम में भजन गायक के रूप में सुप्रसिद्ध टी सीरीज कलाकार सुश्री उमा लहरी जयपुर से और सोनू सिंगला हरियाणा ने पूरे कार्यक्रम में समा बांध दिया l दोनों ही कलाकारों में हरियाणवी राजस्थानी भजनों के द्वारा भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया l कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि श्री श्याम खाटू वाले का भव्य कीर्तन मैं बाबा का भव्य श्रृंगार कोलकाता से मंगवाया गया l छप्पन भोग लगाकर बाबा को रिझाया गया l परिवार के सदस्यों ने मेहंदी लगाकर बाबा का गुणगान किया l वृंदावन के कलाकारों द्वारा बांके बिहारी जी का विशेष चित्रण प्रस्तुत किया l परिवार के सदस्यों ने बताया कि बाबा का उत्सव फूलों की होली खेलकर मनाया गया और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के लगभग हजारों हजारों लोगों ने बाबा के दर्शन किए l श्रद्धालुओं ने भजनों पर डांस करते हुए भरपूर आनंद उठाया l तृतीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव श्याम जगत पर पूरे विश्व भर में लाइव चला l जिसको लाखों लोगों ने देखा l फागुन महोत्सव में गौतम बुध नगर के महामहिम सांसद महेश शर्मा, कृषि अनुसंधान मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, समाजसेवी डॉ श्रीकांत शर्मा, डॉक्टर पल्लवी शर्मा ने बाबा के दर्शन किए l श्याम सेवक परिवार पूरे एनसीआर में अपने परिवार इकट्ठे कर इस कार्यक्रम का आयोजन करता है l