नोएडा (अमन इंडिया)। सड़क पे सुरक्षा और शहर में यातायात को सही करने में जहा लगातार नोयडा ट्रैफिक पुलिस बेहतरीन कार्य कर रही है। ऐसे में पिछले 3 वर्षों से लगातार यातायात को सुदृढ बनाने और सड़क पे लोगो सुरक्षित रखने के लिए 7X वेलफेयर टीम और ट्रैफिक वालंटियर्स कार्यरत
है।जहा नोयडा के विभिन्न चौराहो पे कैमरे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है वही दूसरी तरफ शहर में कुछ चौराहे ऐसे भी है जहाँ किन्ही कारणों से ट्रैफिक सिग्नल नही लगा हुआ है।
ऐसे में एक सड़क जो विश्वकर्मा मार्ग को सीधे एफएनजी से जोड़ती है और ज्यादातर ये व्यस्ततम रोड में से एक है। ऐसे में हर 2 पहिया या चार पहिया पे चलने वाला सिग्नल न होने की वजह से साबसे तेज भागने की कोशिश करता है और बहुत बार इस चौराहे पे दुर्घटना होती रहती है।
लोग आपस मे एक दूसरे से लड़ते है और जाम की स्तिथि बन जाती है।नोयडा प्राधिकरण से पहले भी संपर्क करके ट्रैफिक लाइट्स लगाने की बात की गई है पर एक 200 मीटर की रोड न बन पाने से वो ये कार्य भी टाल रहे है।
रोड बनने के लिए 2019 में भी 7x वेलफेयर टीम द्वारा विज्ञप्ति दी गई थी पर लैंड विभाग और जन प्रतिनिधियों का सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।ऐसे में दुर्घटना को रोकने हेतु यहां शीघ्र ही ट्रैफिक सिग्नल लगाने और जेब्रा क्रासिंग की अत्यंत आवश्यकता है जिससे जाम और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
यातायात कर्मीयो और ट्रैफिक वालंटियर्स के मदद से लोगो को सड़क पे यातायत के नियम को समझते हुए चलने के बारे में समझाया गया।साथ ही ऐसे चैराहे जहा किन्ही कारणों से सिग्नल नही लगे है वहा पूर्ण रूप से संयम रखने के लिए भी समझाया गया।जागरूकता अभियान के दौरान 2 पहिया वाहन वालो बी आई एस वाला हेलमेट लगाने के साथ उसके लॉक को लगाने के बारे में भी बताया गया।
आज के अभियान में यातायात विभाग से सीपी मिश्रा , शैलेन्द्र सिंह, महेश चौधरी , जयेंद्र गंगवार और वहां तैनात यातायात कर्मियों का सहयोग मिला।