अध्यक्ष राजकुमार चौधरी व महासचिव सुमेर रावत द्वारा मुख्य अभियंता विद्युत विभाग वी एन सिंह से मुलाकात

नोएडा (अमन इंडिया)।  'द विलाज' सेक्टर-100 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी व महासचिव सुमेर रावत द्वारा गौतम बुध नगर व मेरठ मंडल के मुख्य अभियंता विद्युत विभाग श्री वी एन सिंह जी से मुलाकात


कर सेक्टर की विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया तथा बताया कि रात भर बिजली की समस्या से सेक्टर वासी परेशान रहे हैं तथा सेक्टर की एक मुख्य समस्या सी 145 से 156 की गली में कोई पैनल बॉक्स ना होने से हो रही सेक्टर वासियों की समस्या से अवगत कराया तथा शिकायत लिखित रूप में दी गई जिस के संबंध में मुख्य अभियंता श्री बीएन सिंह द्वारा तत्काल एसडीओ श्री कश्यप जी को फोन कर केबल उपलब्ध कराने व पैनल लगवाने के लिए निर्देशित किया गया तथा अन्य सभी सेक्टर की समस्याओं मैं सुधार के लिए भी आश्वासन दिया जिसके लिए आरडब्लूए द्वारा मुख्य अभियंता का धन्यवाद ज्ञापित किया गया