दिल्ली (अमन इंडिया)।
ईरा फाउंडेशन द्वारा रोशनआरा क्लब में नि: शुल्क हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया जिसमे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. डी.एस.राणा जो की सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरमैनहै की डॉक्टर टीम ने भरपूर भागीदारी दी इस नि: शुल्क हेल्थ चेकअप में एचबी, ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी, पल्स, वजन, ऊंचाई, थायराइड , आँखों की जाँच और मुफ्त सामान्य चिकित्सा जांच व गर्मियों में अपने स्वास्थ्य का कैसे ख्याल रखे की जानकारी दी गई ईरा फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पा निगम ने बताया की हमने सुबह 10 बजे से इसे शुरू किया गया और करीब 200 से ज्यादा लोगों ने इसका फायदा उठाया इन टेस्ट की रिपोर्ट लोगों के ईमेल व व्हाट्सएप के द्वारा की जाएगी और किसी को कोई बीमारी का पता चलता है उसके लिए भी हम उसकी सहायता करेंगे। इस अवसर पर रोशनारा क्लब के प्रेसिडेंट अजय वोहरा ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगा ये देखकर के क्लब के सदस्यों ने बढ़चढ़ भाग लिया और डॉक्टर ने भी बहुत सपोर्ट किया।इस मौके पर सौमिलराज डेवलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन रिंकू आर निगम ने इस अवसर ने कहा की इस वर्ष हमारी योजना है की हम अलग अलग जगह पर जांच शिविर लगाए जिससे आम जनता इसका लाभ उठा सकें ईरा फाउंडेशन जनरल सेक्रेटरी सुनील पाराशर ने कहा क्लब के प्रेसिडेंट अजय वोहरा के सहयोग का दिल से शुक्रिया क्यों की उनके बिना ये काम इतना सुचारुरूप से नहीं हो सकता व जुलाई माह में हम यहाँ फैशन शो करने की हमारी योजना है