विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण एवं बैंकों एवं फाइनेंस कम्पनी के अधिवक्तागणों की बैठक

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। जनपद में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण एवं बैंकों एवं फाइनेंस कम्पनी के अधिवक्तागणों


के साथ आज बैठक की गई आयोजित ।


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों पर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ जनपद न्यायाधीश, गौतम बुद्व नगर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 29.05.2022 को जनपद गौतमबुद्वनगर में किया जा रहा है। आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की विशेष लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 24.05.2022 को समय 10ः30 बजे से समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण एवं बैंकों एवं फाइनेंस कम्पनी के अधिवक्तागणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में न्यायिक अधिकारीगण को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों की पत्राविलयों में पक्षकारो को नोटिस/सम्मन शीघ्रतिशीघ्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा बैंक एवं फाइनेंस कपनियों के पैनल अधिवक्तागण से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु अपील की गयी।

उक्त बैठक की अध्यक्षता  वेद प्रकाश वर्मा, अपर जिला जज प्रथम द्वारा की गयी, बैठक में  दिनेश सिंह, अपर जिला जज द्वितीय,  पुष्पेन्द्र सिंह, अपर जिला जज तृतीय, श्रीमती ज्योत्सना सिंह, अपर जिला जज चतुर्थ, डा0  अनिल कुमार सिंह, अपर जिला जज/एफटीसी प्रथम, राजीव कुमार वत्स, अपर जिला जज/एफटीसी, नोडल अधिकारी, जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ  अशोक भाटी, पैनल अधिवक्ता, इडसंड बैंक व कोटेक मेहिन्द्रा बैंक,  दिनेश शर्मा, पैनल अधिवक्ता, एच0डी0एफ0सी0 बैंक, श्री हरवीर सिंह छौकर, पैनल अधिवक्ता, ए0यू0 इसमाल फाइनेंस बैंक, केपरी गलोबल, मेगमा फाइनेंस काॅपरेटिव लि0, चोला मंडलम, इंडसंड बैंक, उम्मेद हाउसिंग,  अरविन्द मिश्रा, पैनल अधिवक्ता, श्रीराम सिटी फाइनेंस व अन्य उपस्थित हुयेे।