लखनऊ (अमन इंडिया)।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ फेलिक्स ग्रुप के दो नए हॉस्पिटल के का भूमि पूजन लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 ने राज्य के लोगों के लिए प्रगति का एक नया अध्याय खोला है। फेलिक्स अस्पताल ने भी इस प्रगति का हिस्सा बनते हुए दो नये हॉस्पिटल्स का ऐलान किया है |
फेलिक्स अस्पताल के संस्थापक डॉ. डी. के. गुप्ता ने बताया फेलिक्स के नये अत्याधुनिक अस्पतालों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट, लीवर ट्रांसप्लांट, क्रिटिकल केयर, cardic सर्जरी, आईवीएफ, कैंसर, न्यूरो सर्जरी, मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर, चेस्ट सर्जरी और ईसीएमओ जैसी सभी सुविधाएं होंगी |
फेलिक्स अस्पताल अपने मौजूदा हॉस्पिटल में NABL एवं NABH जैसे सभी मानकों का पालन कर रहा है और आने वाले अस्पताल भी NABL /NABH Guidelines के अनुसार ही होंगे |नोएडा सेक्टर-137 और सेक्टर-75 में दो नए हॉस्पिटल बनने के बाद मिलेगा 1100 को रोजगार
अस्पताल की डायरेक्टर डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया कि नये अस्पतालों से शहर में 1100 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे |
फेलिक्स हॉस्पिटल नोएडा सेक्टर 137 में 200 से अधिक बेड एवं नोएडा के सेक्टर 75 में 250 बेड और वर्तमान अस्पताल के बेड्स के साथ 700 बेड्स अस्पताल लोगों को अत्याधुनिक सेवाएँ उपलब्ध करायेगा।
दिल्ली एनसीआर के साथ इंटरनेशनल पेशेंट के लिए भी खुलेंगे द्वार
अस्पताल के चेयरमैन डॉ डी. के गुप्ता ने बताया फेलिक्स अस्पताल स्थापना से ही जनता की भलाई के लिए कार्य करता आ रहा है और नए अस्पतालों के साथ अब इंटरनेशनल मरीजों के इलाज के लिए भी अस्पताल अपने द्वार खोलेगा |