गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ''हक की बात जिला अधिकारी के साथ'' कार्यक्रम संपन्न।
जिलाधिकारी ने 17 महिलाओं की शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में मिशन शक्ति 4.0 अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं को न्याय दिलाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में हक की बात जिला अधिकारी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी के द्वारा यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, दहेज हिंसा, पारिवारिक विवाद, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के संबंध में 17 महिलाओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन सभी का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक रूप से करते हुए पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में जिला अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया गया की जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा उनकी समस्याओं का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक रुप से निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी एवं एसीपी प्रथम नोएडा अंकिता शर्मा , महिला थाना अध्यक्ष नीरज चौधरी उपस्थित रही ।