श्री शिव शक्ति जन सेवा संस्था नोएडा दिल्ली द्वारा अमरनाथ यात्रियों के लिए बालटाल मे विशाल भंडारा का आयोजन के लिए राशन सामग्री भेजी

नोएडा(अमन इंडिया)।  श्री शिव शक्ति जन सेवा संस्था नोएडा दिल्ली द्वारा अमरनाथ यात्रियों के लिए बालटाल मे विशाल भंडारा का आयोजन के लिए राशन सामग्री भेजी



। इस उपलब्ध मे नोएडा से मंत्री डॉ विकास गुप्ता, डी पी गोयल,कुशलपाल सिंह, रामवीर शर्मा,शिवभक्त अनिल गोयल, संजय भूषण रामकुमार गर्ग, उमाशंकर गर्ग,सतनारायण गोयल, चौ.रविन्द्र सिंह, राधाकृष्णन गर्ग, मुकेश अग्रवाल मानव अग्रवाल ,चन्दप्रकाश गौर मनीष गुप्ता और शान्तनु मित्तल ने पूजा कर सामग्री ट्रक को रवाना किया