मेरठ/नोएडा (अमन इंडिया)।
चौधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व मे उर्जा भवन मेरठ एम डी कार्यालय पर बिजली के मुद्दों को लेकर एम डी से हुई वार्ता कुछ पर बनी सहमति कुछ के लिये आठ दिन का माँगा समय भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से मांग निम्नलिखित -: 1- ट्यूबवेल पर मीटर लगाये जाने का कार्य तत्काल रोका जाए व जो मीटर लग चुके है उन्हे हटा लिया जाए। 2- महंगाई के दौर में किसानों की न्यून आय के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रो के घरेलू बिजली का प्रति माह अधिकतम ₹400 का बिल निर्धारित किया जाए। 3- किसानों से किसी भी प्रकार की वसूली से पहले सुनिश्चित किया जाए कि किसान का गन्ना भुगतान हो चुका है या नही । 4- वर्तमान में किसी भी कारण से विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर जबरन लगाए गये मुक़दमे तत्काल निरस्त किये जायें । चौधरी नरेश टिकैत के साथ सुभाष चौधरी राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन मोजूद थे।