दिल्ली (अमन इंडिया)। राजेन्द्र नगर विधान सभा के उपचुनाव नजदीक आ रहे है विभिन्न पाटियों को प्रत्यशियों ने जोर पकड़ लिया है लेकिन राष्ट्र निर्माण पार्टी के प्रत्याशी उमेश कुमार गुलाटी
जो कि एक समाज सेवी है और काफी वर्षो से यहाँ के लोगो की समस्याओ का निदान करते आ रहे है और सुबह और शाम वो इलाके का दौरा करते है व लोगो से उनकी परेशानी जानते है व उसका निदान करते है आज भी उन्होंने राजेन्द्र नगर, जे जे कॉलोनी, डोडा पुर के इलाकों का दौरा किया पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. आनंद कुमार जो काफी वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे है तथा राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है ने कहा कि
उमेश कुमार गुलाटी एक ऐसा युवा चेहरा है जो समाज सेवी होने के साथ लोगो का दर्द और पीड़ा भी समझते है और अपने क्षेत्र हर इंसान की उन्होंने हमेशा ही समस्या निदान किया है। उमेश गुलाटी ने कहा कि मध्यम वर्ग को देखकर जो सबसे ज्यादा टैक्स जमा करता है, उसका पूरा जीवन संघर्ष में बीतता है सरकार व अन्य नेता उनकी ओर कभी ध्यान नही देते लेकिन हम पूरी तरह उनके साथ है हमारी पार्टी की मुख्य मुद्दे है, सड़क की मरम्मत व साफ सफाई करना अवैध अति क्रमण को हटाना, । मेट्रो फीडर बस की व्यवस्था की जाएगी । वृद्धावस्था सही समय पर पेंशन मिले । हम हमेशा ही यहाँ की जनता के साथ है उनकी परेशानी हमारी परेशानी है उमेश गुलाटी एक युवा चेहरा है