गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।
उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मासिक कार्य योंजना के अन्तर्गत दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 08.06.2022 को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर वृद्धाश्रम झांझर रोड दनकौर, गौतमबुद्वनगर का निरीक्षण, विजिट व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित वृद्धजन को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन (विधवा पेंशन) के बाबत जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और आयकर तक में छूट दी जा रही है। वरिष्ठ नागरिकगण उक्त सुविधाओं की जानकारी न होने के कारण लाभ नहीं ले पातें हंै। सरकार की तरफ से देश के वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को कम तनावपूर्ण बनाने और उन्हें सशक्त करने के लिये कई अन्य योंजनायें संचालित की जा रहीं हैं। उक्त योजनाओं का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान किया जाना है। सरकार द्वारा 60 वर्ष से उपर के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर, बस यात्रा, रेल यात्रा, ब्याजदर, टेलीफोन बिल पर छूट आदि अन्य प्रकार की सुविधायें दी जा रहीं हैं। उक्त के अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति अपने घर से वृद्धजन को निकाल देता या उनकी सम्पत्ति से वंचित कर देता है तो कानून उसकी सहायता करता है। संविधान का अनुच्छेद 41 वरिष्ठ नागरिकों को नियोजन, शिक्षा एवं लोक सहायता का संबंधी अधिकार प्रदान करता है। यह अनुच्छेद गंभीर बीमारी से ग्रसित वृद्ध अथवा विकंलाग को भी उक्त अधिकार प्रदान करता है। माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 एक उत्तराधिकारी/संतान के लिये अपने माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों को रख-रखाव के रुप में मासिक भत्ता प्रदान करना कानूनी दायित्व बनाता है। वृद्धाश्रम के प्रभारी अधीक्षक श्री पवन कुमार द्वारा बताया गया कि वृद्धाश्रम, गौतमबुद्वनगर में आज कुल 81 वृद्धजन आवासित है, जिनमें 38 पुरुष व 43 महिलाएं हैं। वृद्धाश्रम के प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आज सुबह के नाश्ते में चाय, नमकीन दलीया तथा दोपहर के भोजन में मिक्स दाल, मिक्स सब्जी, चावल व रोटी सलाद दिये जाने के बाबत जानकारी दी गयी। प्रभारी अधीक्षक से स्वास्थ्य के बाबत पूछ-ताछ करने पर बताया गया कि वृद्धजन के बीमार पडने पर काशीराम अस्पताल अथवा जिला अस्पताल में इलाज कराया जाता है। स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिये किसी डाक्टर का विजिट नहीं हो रहा है। शिविर के दौरान प्रभारी अधीक्षक/स्टोर कीपर श्री पवन कुमार द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक श्री गणेशीलाल, रामानन्द व तिरुपति आदि करीब 25-30 वृद्धजन को वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रहा है, जिसके लिये आवेदन कतिपय औपचारिकता के पूर्ण न होने के कारण लम्बित चल रहा है। इस संबंध में शिविर में उपस्थित तहसीलदार सदर यधुवंश कुमार वर्मा, तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से उपस्थित श्री संजय कुमार व्यास व दिव्यांग कल्याण अधिकारी श्री लवेश सिसोधिया को कैम्प लगाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। शिविर के दौरान वृद्धजनों के रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में पूछताछ किया गया तो उपस्थित वृद्धगण द्वारा सुबह के नाश्ते में चाय, नमकीन दलीया तथा दोपहर के भोजन में मिक्स दाल, मिक्स सब्जी, चावल व रोटी सलाद मिलने की जानकारी दी गयी, किसी वृद्ध द्वारा कोई प्रतिकूल जानकारी नहीं दी गई। शिविर में कुुछ वृद्धजन के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की सूचना दी गयी, जिसपर अधीक्षक को समाज कल्याण विभाग से पत्राचार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम में जयहिंद कुमार सिंह, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर के साथ तहसीलदार सदर यधुवंश कुमार वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विकास संजय कुमार व्यास, दिव्यांग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोधिया, विधि छात्र शिवम, संदीप, ईशान, अतुल तथा पवन कुमार, प्रभारी अधीक्षक/स्टोर कीपर व अन्य वृद्धजन उपस्थित रहे।