नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अवेयरनेश कार्यक्रम का आयोजन किया

गौतम बुद्ध नगर(अमन इंडिया)।  गलगोटिया विश्वविद्यालय में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार के सहयोग से गलगोटिया विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस डिवीजन, स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अवेयरनेश कार्यक्रम का आयोजन किया


गया। कार्यक्रम में एनसीबी दिल्ली की पूर्णिमा जीएन, राहुल पूरबे, पारसनाथ,सीमा त्यागी और शमशेर सिंह शामिल ने भाग लेकर छात्रों को जागरूक किया। पूर्णिमा जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश प्रतिभागियों के साथ साझा किया। पारसनाथ जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्परिणामों को साझा किया और बताया कि किस प्रकार नशीले पदार्थों के तस्कर युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन के प्रति आकर्षित करते हैं। कार्यकर्म में नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। अंत में विश्विद्यालय की कुलपति प्रो० प्रीति बजाज, प्रति कुलपति प्रो० अवधेश कुमार, कुलसचिव नितिन गौड़, छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रोफेसर अरविंद कुमार जैन और एनसीबी के अधिकारीयों ने छात्रों को नशा न करने और अपने आस पास में जागरूकता फ़ैलाने के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के डीन प्रोफेसर राजीव कुमार, प्रोफेसर दिव्या त्रिपाठी, विन्नी शर्मा, काजोल भाटी, डॉ० प्रियंका छाबड़ा, डॉ० अनीता यादव, स्नेहा यादव आदि मौजूद रहे।