एन आर डब्ल्यू ए सेक्टर 15 के चुनाव में निर्विरोध जीते अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए

 नोएडा (अमन इंडिया)। एन आर डब्ल्यू ए सेक्टर 15 के चुनाव में निर्विरोध जीते




अध्यक्ष धीरज कुमार और उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर, महासचिव ऋषि शर्मा, सचिव श्रीकांत वेद , कोषाध्यक्ष सुबोध जैन , को चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिए ।इस अवसर पर अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा निर्विरोध जीत मेरी और मेरी कमेटी की है  और कहां की  सेक्टर मे बची सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सही कराया जाएगा ।  इसी के साथ सेक्टर के सभी ब्लॉकों के मेंबर ए ब्लॉक से अनिल कुमार चोपड़ा, बुद्धसेन, एसएन मिश्रा, केएल नारंग, बी ब्लॉक से हरीश कुमार, अशोक कुमार ,विजेंदर सिंह ,राजकुमार बंसल, सी ब्लॉक से निम्मी पांडे, सुरेंद्र टांग ,एसी अरोड़ा, वीरेंद्र मलिक, डी ब्लॉक से धर्मवीर शर्मा ई ब्लॉक से वी डी शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गिरजा सिंह , सुरेंद्र शर्मा, सभी को चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र गुप्ता और रतन लाल ने सभी को प्रमाण पत्र दिए ।