नोएडा (अमन इंडिया)। राही ट्रकर्स नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक पूरी तरह से सुसज्जित मोबाइल वैन का उद्घाटन सुहास लालिनकेरे यतिराज, आईएएस, जिला मजिस्ट्रेट, जी.बी.नगर द्वारा सेक्टर 26, नोएडा के आईकेयर आई हॉस्पिटल में किया जाएगा। यह कार्यक्रम ICARE द्वारा साइटसेवर्स इंडिया और चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड की मदद से कार्यान्वित किया गया इस अवसर आई केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर सुनील चौधरी , डॉक्टर सौरभ चौधरी चोलामंडलम से सीनियर मैनेजर
सीएसआर रिचा सिंह आरएन मोहंती ने भी मोबाइल वैन का उद्घाटन किया इस अवसर पर आई केयर के मीडिया प्रभारी
फराज मिर्जा और स्वाति नागर मौजूद रहे