नोएडा (अमन इंडिया)। शिव कांवड़ संग हरौला दूसरी डॉक कांवड़ के लिए रविन्द्र शर्मा गुरु के नेतृत्व हरिद्वार
से 10.50 पर सुबह जल उठाकर सभी भोले नोएडा के लिए रवाना हुये,पीसीसी सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि 23.7.2022 को हरौला से सभी भोले रवाना हुये थे आज सभी ने हरिद्वार से जल उठाकर नोएडा के किये रवाना हुये सभी भोले के भक्त भागकर एव डाँक के द्वारा जल लेकर आएंगे लगभग 17 घण्टे में सभी भोले नोएडा के सेक्टर 2 स्थित लाल मंदिर पहुँच कर शिवरात्रि पर जलाभिषेक करंगे,डॉक कावड़ लाने वालो में गिरीश शर्मा,रविन्द्र शर्मा,ताराचंद शर्मा,संजीव शर्मा,जीतू शर्मा,भरत शर्मा,अरुण शर्मा,अंकित शर्मा,सन्दीप शर्मा,वेद अवाना,विपिन शर्मा,राजीव शर्मा,बिट्टू शर्मा,अभिषेक शर्मा,सहित भोले शामिल है,हरौला पहुँचने पर सभी हरौला ग्रामवासी भोलो का स्वागत करंगे