दिल्ली (अमन इंडिया)। दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हज कर लौट रहे हुज्जाजे किराम कि वर्षों से कर रहे खिदमत के दौरान अपने बयान में जनाब सरफराज अली सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश सरकार व एहसान खान अब्बासी राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मुस्लिम समाज ने कहा कि आज हिंदू समाज के युवाओं ने हाजियों की खिदमत कर शांति, सौहार्द एवं सद्भावना की मिसाल पेश की
है पहली बार हिंदू समाज के युवाओं ने हज यात्रियों की सेवा कर आशीर्वाद लिया और समस्त देशवासियों को एकता का संदेश दिया हमारा हिंदुस्तान दुनिया में सबसे अलग और प्यारा है ।
"सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलसिता हमारा,,
गुलदस्ते की तरह हमारे देश में हर वर्ग और समाज के लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं । जिन्होंने भारतीय संस्कृति का परिचय दिया और गंगा जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल पेश की ।