बोईशाली सिन्हा का स्वागत आप कार्यकर्ताओं ने किया



गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।


ग्रेटर नोएडा निवासी बोईशाली सिन्हा ने फ़िल्म गब्बर इस बैक,राउड़ी राठौर,यारा सीली-सीली,स्पेशल 26,टोटल सियापा,नानू की जानू जैसी कई मशहूर फिल्मों का प्रोडक्शन किया है आम आदमी पार्टी में बोईशाली सिन्हा को कला संस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष की पुनः जिम्मेदारी मिलने पर आज संजय चेची के आवास पर पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत फूल माला व गुलदस्ता देकर किया है स्वागत करने वालों में पंकज अवाना प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, राहुल सेठ जिला उपाध्यक्ष, संजय चेची पूर्व प्रत्याशी दादरी,राकेश अवाना जिला महासचिव, स्वेता शर्मा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अनिल चेची वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इंतजार सोलंकी जिला उपाध्यक्ष उदय मलिक जिला उपाध्यक्ष,विवेक शर्मा जिला सचिव,गीता,प्रीति नागर,गौरव जोशी,वरुण शर्मा,सदाकत खान,पुष्पेन्द्र,अरुण नागर सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।बोईशाली सिन्हा ने स्वागत करने वाले लोगों को संबोधित करते कहा कि आप लोग पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं। आप सबको पार्टी की नीति को लोगों को बता कर इसे मजबूत करने में अहम योगदान दें । दिल्ली व पंजाब सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करे यूपी के लोगों की उम्मीद बन कर आम आदमी पार्टी उभर रही है।