नोएडा (अमन इंडिया)। गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग ने स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन किया
। जिसमें पीएचसी दनकौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नारायण ने भाग लेकर महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया। नर्सिंग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय से दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक रैली का आयोजन किया और नाइन फाउंडेशन के सहयोग से सैनेट्री पैड, सैनेटाईजर और वेट वाइप्स बांटे। इस दौरान कार्यक्रम की संचालन डॉ0 एसपी सुभाषिनी, नाईन फाउँडेशन के ट्रस्टी अमर तुल्सियान, सिमरत कौर, प्रियंका ठाकुर, सनथोई देवेंद्र,कृष्ण गोपाल आदि लोग मौजूद रहे।