डॉ रश्मि गुप्ता और डॉ डीके गुप्ता ने अधिकारियों का सम्मान किया

 फेलिक्स हॉस्पिटल ने टावर के सफलतापूर्वक गिरने पर पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद कर किया सम्मानित



नोएडा (अमन इंडिया)।






सेक्टर 93 में एपेक्स और सियान टावर को सफलता पूर्वक गिराने पर फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डी.के. गुप्ता ने पुलिस, नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है। खासतौर से पुलिस कमिश्नर नोएडा आलोक सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी, जिलाधिकारी सुहास एलवाई को धन्यवाद किया है। डॉ डीके गुप्ता ने बताया की 100 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले टावर को गिराना आसान काम नहीं था। इसमें कई दिन की मेहनत, तालमेल और कुशल नेतृत्व के चलते यह सब संभव हुआ है। टावर गिराने वाली कंपनी के साथ नोएडा के अधिकारी बधाई के पात्र है। इसके लिए नोएडा के अधिकारी ने कई दिन और रात एक साथ मिलकर प्रयास किया। लगातार साइट का निरीक्षण किया। 28 अगस्त को सारे दिन साइट पीआर मौजूद रहे। यही नतीजा रहा की विशालकाय टावर गिरने के बाद किसी भी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई है। अधिकारियों ने पहले ही सोसायटी में रहने वाले लोगों को समझा बुझाकर दूसरी जगह शिफ्ट कराया। नोएडा प्राधिकरण ने भी टावर गिरने के बाद तुरंत मोर्चा संभाला और साइट पर पानी का छिड़काव कराया। जिससे कुछ हद तक वायु प्रदूषण में रोकथाम में मदद मिली है। फेलिक्स अस्पताल के साथ ही सुनील गुप्ता ने भी पुलिस ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार से मुलाकात कर सम्मानित किया। डॉ रश्मि गुप्ता और डॉ डीके गुप्ता ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई का सम्मान किया। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का भी डॉ डीके गुप्ता ने मोमेंटो देकर सम्मान किया।


Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image