नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा के वरिष्ठ समाजसेवी ओर मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में मेरा दुबारा जाना हुआ अभी तक अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक नहीं हुई जिससे मरीज परेशान है इस तरह की अधिकारियो की कार्यप्रणाली प्रश्नचीन है डॉ डीपी रस्तोगी केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान संस्थान (अधीनस्थ केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार )(ए -1/1 सैक्टर 24 नोएडा उत्तर प्रदेश ) मे मैं स्वयं मनीष गुप्ता डॉक्टर पदमालय रथ(इंचार्ज )को दिखाया तो उन्होंने मुझे अल्ट्रासाउंड के लिए कहा मैंने उनसे पूछा कि यहां पर अल्ट्रासाउंड हो जाएगा क्या तो उन्होंने कहा कि हमारी अल्ट्रासाउंड मशीन काफी समय से खराब है | इसलिए आपको बाहर से ही अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ेगा |उन्होंने कहा हमने अपने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर दे रखा है इसको भी काफी समय हो गया है की नई अल्ट्रासाउंड मशीन अभी तक नहीं आई | जिससे कि वहां पर बीमार मरीजों को यदि डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के लिए कहते हैं तो उन्हें भी बाहर से ही करवाना पड़ेगा | जिससे कि सभी को बहुत परेशानियां हो रही हैं |जब तक मशीन ठीक होकर या नई अल्ट्रासाउंड मशीन जाए तब तक आप को बाहर से ही अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ेगा | क्योंकि बाहर भी यदि कोई अल्ट्रासाउंड करवाता है तो उसमें पैसे बहुत ज्यादा लगते हैं | इस तरह की लापरवाही अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है कि मरीजों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से मरीज वंचित क्यों है | मेरी मांग की है कि जल्द से जल्द अधिकारी या सरकार जिनके भी कार्यक्षेत्र में कार्य हैं वह जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड मशीन संस्थान को उपलब्ध करवाएं | ताकि मरीजों को इसकी सुविधा मिल सके और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता ना पड़े |
केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान संस्थान मे अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक नहीं जिससे मरीज परेशान