भावनात्मक रूप से राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े: प्रो. प्रीति बजाज


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।


गलगोटिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत एनएसएस के तत्वाधान में आज घर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। घर घर तिरंगा रैली की शुरूआत गलगोटिया विश्वविद्यालय से दनकौर तक की गई। घर घर तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ ‘‘घर-घर तिरंगा‘‘ को प्रोत्साहन करने के लिए की गई। विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया डॉ. प्रीति बजाज ने कहा कि ‘‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे और लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत होगी। अभी राष्ट्रीय ध्वज से लोगों का जुड़ाव सिर्फ संस्थागत रूप से है, ऐसे में इस तरह का अभियान लोगों को राष्ट्रीय ध्वज से पूर्णतः जोड़ने का काम करेगा।’’ एनएसएस समान्वयक डॉ. ए.राम पांडे ने ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आहृान किया है और उपस्थित छात्रों की सराहना भी की। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ज्योति शर्मा द्वारा ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस के अधिकारीगण डॉ. अरविंद मलिक, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. गजेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह, प्राजंलि मिश्रा, थानसिंह, कपिल राजपूत एवं कुल 132 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Popular posts
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा को पुनः अगले कार्यकाल (2024-2027) के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया
एनआरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुमेर रावत महासचिव धीरज कुमार ने एसीपी ट्रैफिक पुलिस को मैन एंग्री की समस्या से अवगत कराया
Image
होटल फॉर्चून में इस वीक जश्न-ए- हैदराबादी फेस्टिवल का मज़ा ले: सैफ एल बी शर्मा
Image
पसमांदा समाज ने किरेन रिजीजु अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से वक़्फ संशोधन विधेयक पर की मुलाक़ात
Image
फोर्टिस गुरुग्राम ने कैंसर केयर में क्रांतिकारी पहल की उत्तर भारत में पहली एमआर लिनेक टैक्नोलॉजी को पेश किया
Image