नोएडा (अमन इंडिया)। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल का वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से अग्रसेन भवन सेक्टर 33 नोएडा में आयोजित किया
गया l प्रेस प्रवक्ता निखिल अग्रवाल ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन नोएडा से ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के पदाधिकारी सम्मिलित हुए l युवा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ व्यापारी नेताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर युवाओं में जोश भर दिया l प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि पिछले पूरे वर्ष में हमने व्यापारी सम्मान और व्यापारी सेवा के लिए अनेक कार्यक्रम किए l व्यापारियों को हो रही विभिन्न समस्याओं के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया और उन समस्याओं का निस्तारण करवाया गया l नोएडा में हो रही पार्किंग की दिक्कत के लिए समय-समय पर ट्रैफिक पुलिस से मिलकर उस समस्या का भी सुधार करवाया गया l जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेगी और अन्य 5 राज्यों में अपनी टीम निर्धारित करेगी l विकास जैन ने बताया कि इस समय पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल व्यापारी कवच का कार्य कर रहा है l किसी भी समस्या के लिए 24 * 7 पूरी टीम एक साथ रहती है l इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री मूलचंद गुप्ता बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री राजकुमार जी अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष शटरिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश श्री मोहन लाल जी गुप्ता ने विशेष तौर पर इस कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया l जिला अध्यक्ष लघु अग्रवाल ने व्यापार मंडल को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बधाई दी l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड में नवनीत गुप्ता और श्री मूलचंद गुप्ता को स्थान देने के लिए पुरजोर मांग की और इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह को पत्र लिखकर व्यापारी कल्याण बोर्ड में शामिल करने की मांग की l वार्षिक मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल प्रवीण गर्ग
प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सिंघल अनुज गुप्ता मोहन लाल गुप्ता मनवीर भाटी प्रदेश सचिव परम सिंह चौहान बर्तन एवं क्रोकरी एसोसिएशन से राजेश जिंदल जिला अध्यक्ष लघु अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग प्रकोष्ठ से अंकित गुप्ता उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित गोयल ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व प्रभारी श्री विनय सराफ तिगड़ी व्यापार मंडल से प्रभारी राजकुमार सिंघल व तिगड़ी व्यापार मंडल की पूरी टीम सावेरी से प्रभारी संदीप गर्ग मुकुल गर्ग, उपाध्यक्ष नरेंद्र चोपड़ा एमएसएमई से सुभाष शर्मा व्यापार मंडल से अध्यक्ष योगेश गुप्ता व महामंत्री संदीप अग्रवाल व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l