गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।
गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के तत्त्वाधान में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 जे0 पी0 पाठक ने हिंदी के सर्व भौमिकरण की महत्ता पर बल दिया और हिंदी भाषा को देश के विकास के लिए आवश्यक बताया। संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रो0 तारिक सिद्दीकी ने हिंदी दिवस के अवसर पर स्वरचित कविता संग्रह को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त अध्यापको की उपस्थिति रही और अंत में संस्थान के अध्यापको को उनके प्रयासों और शिक्षा प्रसार में हिंदी की अनिवार्यता के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सराहा गया कार्यक्रम में अध्यापकों और छात्रों ने बढचढ कर भाग लिया।