डॉ महेश शर्मा जी को त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया

नोएडा (अमन इंडिया)। 


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा जी ने राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति की | जिसमें गौतम बुध नगर के सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डॉ महेश शर्मा जी को त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है | इस खबर को सुनकर क्षेत्र के नागरिकों ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया है और सांसद जी को फूल का बुके देकर अभिनन्दन किया है | जिसने खुर्जा की विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी, फोनरवा के अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा , संजय बाली , अल्पेश गर्ग , सेक्टर -9 मार्किट के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण गोयल, उम्मेद अग्गरवाल , जन शक्ति सेवा समिति के चेयरमैन श्री रवि कांत मिश्रा , नॉएडा वैश्य संगठन के अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल , पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी , विवेक गंगवार , डायरेक्टर रोज सर्जिकल , रोहित कुमार , नरेंद्र चोपड़ा, पंजाबी एसोसिएशन राजकुमार गर्ग , अजय बाटला , नबाब कुरैशी उपस्थित रहें |