सोनी बीबीसी अर्थ अपने विशिष्‍ट कार्यक्रम ‘फ्रोजेन प्लेनेट’ के द्वितीय सीजन

 सोनी बीबीसी अर्थ पर होने वाला है सर डेविड एटेनबरो द्वारा वर्णित फ्रोजन प्लेनेट II का प्रीमियर 

~ इसके राष्ट्रव्यापी रिलीज से पहले विभिन्न शहरों में चैनल पर इसका विशिष्ट

 

दिल्ली (अमन इंडिया)। सोनी बीबीसी अर्थ अपने विशिष्‍ट कार्यक्रम ‘फ्रोजेन प्लेनेट’ के द्वितीय सीजन का भारत में प्रीमियर करने की तैयारी पूरी कर ली है। बीबीसी स्टूडियो के विश्व-प्रसिद्ध प्राकृतिक इतिहास इकाई (नैचुरल हिस्ट्री यूनिट) द्वारा निर्मित और बीबीसी अमेरिका, ओपन यूनिवर्सिटी, मिगु विडियो, ज़ेडडीएफ, और फ्रांस टेलीविज़न द्वारा सह-निर्मित फ्रोजेन प्लेनेट II का आख्यान सर डेविड एटेनबरो द्वारा किया गया है। छः खण्डों की इस सीरीज का दर्शकों को काफी समय से इन्तेजार था और अब 11 वर्षों के लम्बे अंतराल पर यह टेलीविज़न के परदे पर वापसी कर रहा है।

‘फ्रोजेन प्लेनेट II’ का प्रीमियर 17 अक्टूबर, 2022 को होने जा रहा है। इसमें लोगों को विश्व के सबसे ठंडे क्षेत्रों - उच्चतम पर्वतों, ठण्ड से जमे रेगिस्तानों, हिमबाधित जंगलों, और बर्फ-से ठंडे महासागरों के क्षेत्रों में वन्यजीवन की तलाश के अभियान का अनुभव प्राप्त होगा। अत्याधुनिक कैमरा टेक्‍नोलॉजी के प्रयोग से अति स्पष्टता के साथ फिल्माए गए और नाटकीय नए व्यवहारों, अन्तरंग कहानियों, और सनसनीखेज प्राकृतिक दृश्यों को दर्शाया गया है जो पहली बार कैमरे में कैद किये गए हैं। छः खण्डों की यह सीरीज हमारी पृथ्वी की जमे इलाकों की आश्चर्यों का अभूतपूर्ण अनुभव प्राप्त करने का सुअवसर है।

विभिन्न कैटेगरी में 10 अवार्ड्स और 4 प्राइमटाइम एमी सहित 9 नॉमिनेशन जीतने वाली प्रथम सीरीज - फ्रोजन प्लेनेट’ - में दर्शकों को हमारी पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्रों के आश्चर्यों का अनुभव हुआ था। इसकी अगली कड़ी, फ्रोजेन प्लेनेट II के प्रीमियर के साथ इस चैनल का लक्ष्य बर्फ से जमी दुनिया के एक और रोमांचक अनुभवे से दर्शकों को दृश्यात्मक आनंद प्रदान करना है, इस बार बड़े बदलाव की दहलीज पर पहुँच चुकी धरती की खोज के साथ।

इस सीरीज के प्रीमियर के अंग के रूप में सोनी बीबीसी अर्थ ने एक कांटेस्ट भी प्रसारित किया है जिसमें विजेताओं को सभी प्रमुख शहरों में स्पेशल सेलेब्रिटी स्क्रीनिंग में शामिल होने का विशेष निमंत्रण मिलेगा। भाग्यशाली विजेताओं को खाद्य और पेय पदार्थों के कूपन भी पाने का मौक़ा मिलेगा जिसे वे पार्टनर आउटलेट्स पर भुना सकते हैं।

चैनल चालू करें और प्रोजें प्लेनेट II में ध्रुवीय भालुओं से लेकर पेंगुइनों तक, हिम वानरों से लेकर साइबेरियाई बाघों तक विभिन्न प्रजातियों को बर्फ-से जमी दुनिया की चरम परिस्थियों में टिके रहने के लिए अद्वितीय चुनैतियों को जीतते हुए करीब से देखें। यह शो 17 अक्टूबर, 2022 को रिलीज़ होगा, केवल सोनी बीबीसी अर्थ पर।

टिप्पणियाँ :

 

तुषार शाह, ‘चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और बिजनेस हेड - इंग्लिश क्लस्टर और सोनी एएटीएच, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स 

“फ्रोजन प्लेनेट II इस साल सोनी बीबीसी अर्थ पर आने वाले सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। जहाँ इस शो के प्रथम सीजन को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला, वहीं अब इस रिलीज़ के साथ हमारा लक्ष्य बर्फों में जमी हुई दुनिया और तमाम विपरीत परिस्थितियों के मुकाबले इसमें फल-फूल रहे जीवन का बेमिसाल अनुभव दिखलाना है। अपने दर्शकों को सर्वश्रेष्‍ठ प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध होने के नाते हम चैनल पर इस प्रकार के एक्सक्लूसिव और प्रीमियम कंटेंट प्रस्तुत करने की उम्मीद करते हैं।”

 

मार्क ब्राउनलो, एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर, फ्रोजन प्लेनेट II

“फ्रोजन प्लेनेट II के द्वारा हम नई कहानियों, विस्मयकारी ड्रामा, और आश्चर्यंजनक भूदृश्यों के माध्यम से दर्शकों को सम्मोहित करना चाहते हैं। हम इस शो से यह सन्देश देना चाहते हैं कि पृथ्वी पर ये असली बंजर प्रदेश हमारी आँखों के सामने हमारी कल्पना से अधिक तेज गति से वस्तुतः विलुप्त होते जा रहे हैं और ये परिवर्तन किस प्रकार वन्यजीवन को प्रभावित कर रहे हैं।