खुशनुमा ओर सुरक्षित दीवाली मनायें- विजय सांपला

 दिल्ली (अमन इंडिया)। खुशनुमा ओर सुरक्षित दीवाली मनायें- विजय सांपला


दीपावली भारत देश का सबसे बड़ा पर्व जल्दी ही आने वाला है जिसकी तैयारियां और शुभकामनाएं सप्ताह पहले से ही शुरू हो जाती है ऐसा ही अवसर आया जब अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन व सीनियर जर्नलिस्ट फिल्म क्रियेटिव फिल्म डायरेक्टर सुनील पाराशर की एक मुलाकात हुई भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विजय सांपला,से मुलाकात हुई ओर एक दूसरे दीपावली की शुभकामनाएं दी। सत्यभूषण जैन ने बताया कि दीपावली न सिर्फ भारत अपितु पूरे विश्व का बड़ा पर्व है क्योंकि आज विश्व हर जगह भारतीयों अपनी खास जगह बनाई है । विजय सांपला के विषय मे बताते हुए सुनील पाराशर ने आज वो हर दिल मे राज कर रहे है क्योंकि उनकी आत्मीयता ओर प्रेम से मिलना सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है ।