बढ़ती बेरोज़गारी पर युवाओं से बात सांसद संजय सिंह के साथ: पंकज अवाना



16 अक्टूबर को नोएडा में बढ़ती बेरोजगारी लेकर होगा युवा महासम्मेलन:- पंकज अवाना



*बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर पश्चिम प्रांत का नोएडा में होगा युवा महासम्मेलन:-पंकज अवाना


नोएडा (अमन इंडिया)।आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की पश्चिम प्रांतीय युवा महासम्मेलन की तैयारी बैठक गुरुवार को नोएडा सेक्टर 89 पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में हुई जिसमें यूथविंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने जिला संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि AAP यूथ विंग पश्चिम प्रंतीय युवा महासम्मेलन नोएडा में 16 अक्टूबर को आयोजित हो कर रही है।


उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोवर पीसीएस , ग्राम पंचायत अधिकारी वीडीओ 2018, मंडी परिषद, सहायक लेखाकार कोषागार 2015, आबकारी सिपाही 2016, शिक्षामित्रों का मामला , राजस्व निरीक्षक ओर कई विभागों में भर्तीया अधर में लटकी हुई हे, आखिर कब तक प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी का शिकार होता रहेगा l


उन्होंने कहा पश्चिम प्रान्त के युवाओं से कहा कि जब तक बच्चा रोता नही है, तब तक मां उसे दूध नही पिलाती अगर आप सभी नौजवानों को रोजगार चाहिए तो नोएडा में आयोजित युवा महासम्मेलन में भाग लेकर योगी सरकार को चुनौती दीजिए।


जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया 16 अक्टूबर नोएडा में पश्चिम प्रान्त के युवा महासम्मेलन में प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुख्य अतिथि होंगे महासम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे उन्होंने कहा आप युथविंग बेरोजगार युवाओं की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक में लड़ेगी।

बैठक में यूथविंग प्रदेश महासचिव अंकित परिहार, प्रो ऐ के सिंह,राकेश अवाना,नितिन प्रजापति, अनिल चेची,दिलदार अंसारी,राहुल सेठ ,संजय चेची,मनोज यादव,उदयवीर मलिक,नवीन भाटी,नरेश प्रजापति, एडवोकेट विवेक शर्मा, कपिल यादव,विजय श्रीवास्तव, ओमकार भाटी,विनोद कुमार,रहीस ठाकुर, रोहित कुमार,सरताज़ अंसारी, वीरेन चौधरी, कन्हैया कुमार, यामिन अन्सारी, लखन यादव,अमर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।