मिली फिल्म की स्टार काष्ट पहुँची गलगोटिया विश्वविद्यालय



नोयडा ( अमन इण्डिया )।फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी पूरी टीम के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म  मिली का प्रमोशन करने गलगोटिया यूनिवर्सिटी पहुँची। फिल्म का टीज़र ट्रैलर विश्वविद्यालय में लॉन्च किया गया और फिल्म के गाने सुन ए मिली और तुम भी राही  पर सभी कलाकार छात्रों के साथ जमकर थिरके। जाह्नवी कपूर ने छात्रों के उत्साह की तारीफ़ करते हुए कहा की आप सभी ने हमारी हर फिल्म को सराहा है उसी तरह से इस फिल्म को भी प्यार दें और मूवी देखने जरूर जाएं। अंत में सभी कलाकारों ने अपने जीवन और फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए। यह फिल्म ४ नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है। फिल्म का निर्मांण बोनी कपूर ने किया है। यह एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसी लड़की के ईद गिर्द घूमती है जो फ्रीजर में फंसने के बाद जिंदा रहने के लिए लड़ रही है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ सनी कौशल और मनोज पाहवा मुख्य भूमिका में है।