*आम आदमी पार्टी निकाय क्षेत्रों में करेगी कार्यकर्ता सम्मेलन
ग्रेटर नोएडा (अमन इण्डिया) ।
निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी जिला के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में नगर स्तरीय सम्मेलन करेगी है पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने डेल्टा टू ग्रेटर नोएडा में निकाय क्षेत्रों के प्रभारियों और विधानसभा आध्यक्षों के साथ बैठक में बताया पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के दिशानिर्देशों पर गौतमबुद्धनगर की दादरी नगर पालिका सहित जिला के पांचों नगर पंचायतों में 20 नवंबर से 30 नवंबर के बीच नगर प्रभारियों को अपने प्रभार वाले निकाय क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करने है इन सम्मेलनों में आम आदमी पार्टी से नगर पालिका/नगर पंचायत चुनाव का लड़ने वाले सभी संभावित उम्मीदवारों को पार्टी की तरफ से फॉर्म भरने के लिये दिये जायेंगे इस फर्म में उमीदवारों से उनके राजनैतिक,सामाजिक कार्यों व कई जानकारी माँगी गई है भूपेन्द्र जादौन ने बताया प्रत्याशी द्वारा फार्म में दी गई जानकारी की जिला निकाय चुनाव समिति जाँच पड़ताल करेगी और पार्टी की नीतियों के अनुकूल साफ सुथरी छवि के लोगों को ही प्रत्याशी बनाया जायेगा।
इस दौरान जिला प्रभारी ओमवीर पहलवान, जिला महासचिव व विलासपुर नगर प्रभारी राकेश अवाना,जिला उपाध्यक्ष व जेवर प्रभारी कैलाश शर्मा, जिला सचिव व दादरी प्रभारी नवीन भाटी,माइनॉरिटी विंग जिलाध्यक्ष व रबूपुरा प्रभारी दिलदार अंसारी,श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व जँहागीरपुर प्रभारी नरेश प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष व दनकौर प्रभारी उदयवीर मलिक, दादरी विधानसभा अध्यक्ष विवेक शर्मा, जेवर विधानसभा अध्यक्ष ओमकार भाटी,सोमेश्वर तौमर,मनोज यादव,रहीश ठाकुर,लखन यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।