नोएडा ( अमन इंडिया) ।
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा अष्टम नि:शुल्क कायस्थ विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मलेन सेक्टर 52 के बारातघर में आयोजित किया गया| कोरोना महामारी के कारण 2019 के बाद दो साल के अंतराल के पश्चात आज ही ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल कूद जैसे की म्यूजिकल चेयर्स, लेमन रेस, आदि भी आयोजित किए गए व विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।इस सम्मलेन में 300 से अधिक लोग सम्मिलित हुए व अपने बच्चों के प्रोफाइल व बॉयोडाटा साझा किए। आज के परिचय सम्मेलन में 100 के करीब बॉयोडाटा साझा किए गए। कार्यक्रम का संचालन दीक्षा चौधरी द्वारा किया गया।
डॉ राजन कुमार ने कहा की वे दहेज़ लेने व देने के सख्त खिलाफ हैं और लोगों से भी इसका विरोध करने का आवेदन करते हैं|
इस कार्यक्रम में ओम विश्रांति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, आर एन श्रीवास्तव, मुरारी प्रसाद, आर डी श्रीवास्तव, सुनील निगम, सुधीर निगम, अंजनी कुमार , संजय श्रीवास्तव, जी एस नेगी, अतुल नागपाल व संस्था के सभी सदस्य आदि भी उपस्थित रहे |