लाखों लोग राहुल और प्रियंका गांधी के साथ चलेंगे भारत जोड़ो यात्रा में- शाहनवाज़ आलम




*गौतमबुद्ध नगर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी बैठक में शामिल हुए शाहनवाज़ आलम



गौतमबुद्ध नगर (अमन इंडिया) ।  भारत जोड़ो यात्रा के 3 जनवरी से गाजियाबाद से शुरू होने पर एक लाख से ज़्यादा लोग शामिल होंगे. ये यात्रा देश और संविधान को बचाने के लिए चल रही है. इसमें अखिलेश यादव, मायावती और जयंत चौधरी जी को भी आमंत्रित किया गया है. उन्हें भी संविधान बचाने की इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलना चाहिए.


ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने गौतम बुद्ध नगर में अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला चेयरमैन जावेद खान एवं महानगर चेयर मैन कादिर खान के संयुक्त आयोजन में  नोएडा के सेक्टर 12 में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा तैयारी बैठक में कही

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुहम्मद अहमद ने कहा कि अपनी  आर्थिक नीतियों के कारण देश को 20 साल पीछे धकेल देने वाली मोदी सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा से इतनी डरी हुई है कि वो लोगों को कोरोना का डर दिखाने लगी है.


अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के सचिव प्रभारी नासिर अली ने कहा कि जिस तरह 5 लाख से ज़्यादा लोगों ने दिल्ली पहुँचने पर राहुल गांधी का स्वागत किया उससे तय हो गया है कि लोग दिल्ली के लालक़िले पर राहुल गांधी को तिरंगा फहराते हुए देखना चाहते हैं.

गौतम बुद्ध नगर ज़िला चेयर मैन जावेद खान ने कहा कि 3 जनवरी से यात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू हो रही है जिसमें शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से सैकड़ों लोग 3 दिनों तक राहुल जी और प्रियंका गांधी जी के साथ चलेंगे.

नोएडा महानगर चेयरमैन कादिर खान ने कहा कि बीजेपी इस यात्रा से पूरी तरह बोखला गई है इस लिए यात्रा को रोकने कि साजिश कर रही है

बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष अख़लाक़ अहमद व पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश लियाक़त चौधरी, प्रदेश सचिव दानिश सैफी, इरशाद हुसैन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य दिनेश अवाना, पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन, भारत जोड़ो यात्री बृजेश आर्य, राजकुमार भारती,  पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश सत्येंद्र शर्मा, विक्रम चौधरी,राजन बिष्ट ,राजेंद्र भारद्वाज, मोहम्मद चांद ,परवेज, सुरेश , समीर खान, गुलफाम चौधरी, जीशान चौधरी, संजीव भाटी ,शकील खान ,शकील अहमद, नदीम अहमद, रवि यादव, गुलाब खान ,अब्दुल खान सलीम खान ,इकराम खान ,नितिन शर्मा अनिल अवाना, हिमांशु तवर ,गुलशन ज्योतिपाल, पूजा गुप्ता, शबनम, मेहंदी, प्रेम शाह, वीरेंद्र मुखिया, परमवीर लोहिया, रहमतुल्लाह,मो शाहिद व अन्य लोग मौजूद रहे