अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत नोएडा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद


नोएडा (अमन इंडिया) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत नोएडा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस शोभायात्रा का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं और छात्राओं ने मौलिक मूल्यों के उत्थान के लिए जागरूकता यात्रा मैं बढ़ चढ़कर भाग लिया शोभा यात्रा पी जी कॉलेज सैक्टर 39 गेट नंबर 1 से लेकर महापुरा सेक्टर घूमकर सिटी सेंटर होते हुए पीजी कॉलेज गेट नंबर 1 पर आकर ही समाप्त हुई। जिसमें अपने प्रांत सह संगठन मंत्री तरुण , सांसद प्रतिनिधि संजय बाली प्रांत सह मंत्री सचिन तुमने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जी प्रांत निजी विश्वविद्यालय प्रमुख नरदेव नोएडा महानगर संगठन मंत्री तेजेंद्र प्रताप व महानगर मंत्री हैप्पी  एवं पीजी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ता आंचल जी अनिकेत  राजन गौरव जी वैभव जी मोनू जी आकाश जी और शंकर पब्लिक स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग ।