नोएडा । भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक कुमार सिंह ने अयोध्या के अधिकारियों पर निजी कार्य के लिए सफाई कर्मियों को रखने का लगाया आरोप ।
भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक कुमार सिंह हैं जो मूल रुप से अयोध्या के रहने वाले हैं नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने अयोध्या जिले के अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा व अपने निजी कार्यों के लिए सफाई कर्मियों को रखने का आरोप लगाया जिसमें उन्होंने जिला अधिकारी व सीडीओ पर अपने निजी कार्य में सफाई कर्मियों को रखने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि मसोधा ब्लाक में 67 गांव हैं 67 गांवों में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं जिनके चलते गावो का साफ सफाई का काम प्रभावित हो रहा है जिसके जिम्मेदार जिले के अधिकारी हैं दरअसल आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक कुमार सिंह के बेटे अभिषेक कुमार सिंह वर्तमान में मशोधा से प्रमुख है अशोक कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने इसकी शिकायत कमिश्नर से की लेकिन किसी भी तरह का जवाब नहीं मिला 32 सफाई कर्मियों को जिले के आला अधिकारियों ने अपने निजी कार्यों में लगा रखा है जो सरासर गलत है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करें जो अपने स्वार्थ के लिए सफाई कर्मियों को अपने घर पर रख रहे हैं जिससे गांवों में साफ-सफाई का काम प्रभावित हो रहा है
सेक्टर 119 स्थित एल्डिको सोसायटी में शुक्रवार को अयोध्या के भाजपा नेता अशोक सिंह ने प्रेसवार्ता कर प्रशासनिक अधिकारियों पर अयोध्या के मसौधा ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मियों की ड्यूटी निजी कामों में लगाने का आरोप लगाए है। पुत्र अभिषेक सिंह निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख है। वहीं पुत्र वधू क्षेत्र पंचायत सदस्य है। ब्लॉक के 67 गांवों में सफाई के लिए कुल 93 सफाई कर्मी है। अधिकारियों ने अपने निजी कामों में 32 सफाईकर्मी को लगा रखा है। इस कारण गांव में दूसरे सफाई कर्मी पर बोझ है। गांव सफाई व्यवस्था प्रभावित है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मसौदा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद ले रखा है।