*गिर सोमनाथ जिला के प्रभास पाटन एवं राजकोट व जूनागढ़ सौराष्ट्र के जनपदों के जिला अध्यक्षों की संगठनात्मक नियुक्तियां में पसमांदा मुस्लिम उत्थान समिति संघ (रजि.) की बैठक हुई
*राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद जी एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जनाब सुलेमानभाई गढ़िया जी के नेतृत्व में गुजरात राज्य के विभिन्न जनपदों के जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक स्तर की संगठनात्मक नियुक्तियां की
दिल्ली (अमन इंडिया) । संस्था के मुख्य संरक्षक इरफान अहमद ने अपने उद्बोधन में मुस्लिम समाज का इतिहास, मुस्लिम समाज के प्रश्न, समाज की राष्ट्रिय स्तिथि और प्रगति के लिऐ विस्तार से जानकारी दी, इस्लाम धर्म का महत्व समझते हुए, राजनीति ओर धर्म को अलग रखते हुए सभी को शासक पक्ष के साथ जुड़ने का आह्वान दिया, ओर देश के विकास के साथ मुस्लिम समाज पिछड़ा एवं पसमांदा रहा उसके लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहरा कर सभी मुस्लिम समाज के लोगो को राष्ट्रीय प्रवाह के साथ जुड़ने का न्योता दिया,
देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पसमांदा मुस्लिम समाज जो बहुत पिछड़ा रह गया है उसके लिए चिंता व्यक्त की ओर उनकी सूचना से समिति का गठन हुआ है, यह समिति का काम पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान करने के हेतु सबब है, यह समिति में नियुक्त की गई है
जिसमें संस्था के गुजरात सौराष्ट्र जॉन के मीडिया प्रभारी अयाजभाई कालवात जी, संस्था के गिर सोमनाथ जिला के अध्यक्ष इस्माइल हुसैन मलंग, उपाध्यक्ष सोयबभाई मोठीया, महामंत्री हसनभाई भादरका, एवं रिटायर्ड सुप्रीडेंट कस्टम अधिकारी कादरी साहब, होटल उद्योगपति असिफबापू कादरी, फिश उद्योगपति युसुफभाई सफी मरिन, सुलेमानभाई सफी मरिन, ड्राईफिश उद्योगपति सुलेमानभाई अलाराखा, वेरावल तालुका पंचायत के पूर्व चेयरमैन सलीमभाई पंजा, प्रभास पाटन घांची समाज के उपाध्यक्ष ईशाभाई पटेल, ज्वाइंट उपाध्यक्ष हारूनभाई धरती, खजांची अहमदभाई महेताजी, पूर्व उपाध्यक्ष हारूनभाई गोहेल, एवं समस्त मुस्लिम घांची समाज के कारोबारी मेम्बर, ओलिया ए दिन कमिटी के सेक्रेटरी बाबाभाई, नगरनिगम के सभ्य सलीमभाई सोढा वाले, पठान समाज के प्रमुख कसमभाई, पटनी समाज के अगेवान हारूनभाई डाबला, ट्रांसपोर्ट उद्योग से जाफरभाई जागा, सहित हजारों संख्या में लोक हाजिर रहे।