नोएडा (अमन इंडिया) । सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर W-5 में कर्मचारियों के आवासीय भूखंड को निरस्त किए जाने के संबंध में
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा तथा उनसे निरस्तीकरण पर पुनर्विचार करने के लिए अपील की अवगत कराना है कि नोएडा प्राधिकरण के लगभग 400 कर्मचारियों व अधिकारियों को वर्ष 2011 में आवासीय भूखंड आवंटित किए गए थे किंतु उनका कब्जा आज तक नहीं दिया गया जिसके लिए सभी कर्मचारी व एसोसिएशन समय-समय पर मांग करती रही है किंतु दुर्भाग्यपूर्ण सभी कर्मचारियों के आवासीय भूखंड निरस्त कर दिए गए जबकि कर्मचारियों द्वारा बहुत मुश्किलों से ऋण आदि लेकर किस्तों का पैसा जमा कराया गया है जिसके निरस्तीकरण को वापस लेकर सभी को कब्जा दिलाने के लिए निवेदन किया गया ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से चौधरी राजकुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष एन.ई.ए राहुल कुमार अध्यक्ष,एससी एसटी एसोसिएशन, थान सिंह पूर्व कोषाध्यक्ष एन.ई.ए, वीरपाल पूर्व उपाध्यक्ष एन.ई.ए, अमरजीत सिंह महासचिव एससी एसटी एसोसिएशन, श्रीओम कसाना, राजकुमार भाटी, राकेश यादव,अतुल कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम आदि शामिल रहे