नोएडा (अमन इंडिया ) ।
नोएडा स्टेडियम में नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान उप श्रम-आयुक्त, गौतमबुद्ध नगर पर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के वर्ष 2021 में चुने गए अध्यक्ष व महासचिव का पक्षपात करने का आरोप लगाया
एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौ० राजकुमार सिंह द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्राधिकरण में कर्मचारियो की यूनियननोएडा एम्प्लॉयज एसोसिएशन के वर्ष 2021 में चुने गए अध्यक्ष कुशलपाल सिंह,महासचिव कपिल शर्मा एवं कार्यकारणी सदस्य अभिषेक शुक्ला की सदस्यता यूनियन के विधान के अनुसार समाप्त हो गई है जिसका उल्लेख स्वयं नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक आरटीआई के जवाब में दिया गया है किंतु अध्यक्ष व महासचिव यूनियन में अपना वर्चस्व कायम रखने के उद्देश्य से लगातार गैरकानूनी रूप से पत्राचार कर रहे हैं जिसकी प्रति संलग्न है जिससे आहत होकर यूनियन के अधिकांश कार्यकारणी के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपने पद से त्याग व शपथ पत्र उप श्रमायुक्त को प्रस्तुत कर जल्द से जल्द आम चुनाव कराने की मांग की गई हैं तथा प्राधिकरण के कुछ अन्य कर्मचारी संगठनों व कर्मचारियों की मांग से सहमत होकर पूर्व में रजिस्ट्रार ट्रैड यूनियन्स कानपुर,उत्तर प्रदेश द्वारा भी उप श्रमायुक्त को एसोसिएशन चुनाव कराए जाने के संबंध में पत्र प्रेषित किया जा चुका है परन्तु उप श्रमायुक्त यूनियन के वर्ष 2021 में चुने गए अध्यक्ष कुशलपाल व महासचिव कपिल शर्मा का खुलेआम पक्ष ले रहे हैं। जिसके सन्दर्भ में कर्मचारियों द्वारा पिछले एक माह से लगातार कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन की चुनी गई कार्यकारणी का कोई अस्तित्व नहीं है और वह अल्पमत में होने के कारण कर्मचारियों के हित में कार्य नहीं कर पा रहे हैं और कर्मचारियों के कार्य लगातार प्रभावित हो रहे हैं लेकिन उप श्रम आयुक्त द्वारा पक्षपात करते हुए कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है,
उन्होंने कहा कि जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं की गई तो इसके खिलाफ प्राधिकरण के कर्मचारी आन्दोलन करने के साथ ही आम सभा कर अग्रिम कार्यवाही भी सम्पन्न करेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष थान सिंह , पूर्व सचिव विजेंद्र लोहिया, प्रमोद यादव, धर्मपाल भाटी, अमरजीत सिंह, नीरज राणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।