अविनाश त्रिपाठी ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

 रोहिल्लापुर में नॉएडा आपके द्वार और सफाई गिरी कार्यक्रम 

               नोवरा एवं ग्रामीणों ने उठाई समस्याएं , सबसे स्वच्छ गाँवों में शामिल है रोहिल्लापुर 

नोएडा (अमन इंडिया) ।  यहाँ सेक्टर 132 स्थित रोहिल्लापुर गाँव में सफाईगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी  रोहिल्लापुर गाँव के निवासी एवं नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल रहे , नॉएडा के सबसे स्वच्छ गाँवों में से एक का सम्मान प्राप्त कर चुके रोहिल्लापुर में सफाई सम्बन्धी शिकायतें कम ही प्राप्त हुई अपितु ग्रामवासियों की तरफ से स्वच्छता सर्वेक्षण में एक नंबर पर आने की इच्छा ज़रूर दिखी , इस दौरान नॉएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री


अविनाश त्रिपाठी ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उनकी समस्याओं को सुन उनके निस्तारण के आदेश दिए , इस दौरान नोवरा के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर एवं अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने गाँव की समस्याएं अधिकारीयों के सामने रखी जिनमें सरकारी विद्यालय में आंगनवाड़ी कक्षाओं हेतु एवं विद्यालय  के लिए 2 कमरों की आवश्यकता , विद्यालय के प्रांगण में नए झूले लगाने हेतु , बरात घर के हाल को उठाने की मांग , वहां स्थित पार्क के रखरखाव समबन्धी शिकायत , हाई मास्ट लाइट ,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बरात घर में लगाए जाने सम्बन्धी आदि शिकायतें एवं मांगें रखी गई।  


इस दौरान नॉएडा प्राधिकरण से श्री आरके शर्मा , श्री निजामुद्दीन , श्री फुरकान आदि उपस्थित रहे एवं गाँव से श्री विपिन तोमर , श्री सतपाल यादव, श्री रामपाल यादव, श्री सोनू यादव , श्री नरेंदर कुमार , श्री राहुल ,मनोज पंडित आदि बड़ी संख्या में लोग उपास्थि रहे।